GG ERA में Samson का शानदार शतक
India Vs Bangladesh के तीसरे और आखिरी T20I मैच में Sanju Samson ने 47 बालों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली और मात्र 40 बालों पर शतक लगाकर Sanju Samson India के T20I में सबसे कम बालों पर शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं Rohit Sharma में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में मात्र 35 बालों पर शतक लगाया था और अभी भी Rohit Sharma India के T20I fastest में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
Century in 40 balls |
Sanju Samson ने 47 बालों पर 111 रन बनाए और इस पारी में Sanju Samson ने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए और India को बेहतरीन स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया और जिससे India टीम के दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव ना होने की वजह से India ने 20 Over में 297 रन बना दिए।
Highest Team Score In T20I
वैसे तो T20I में सबसे अधिक रन बनाने का स्कोर Nepal के नाम हैं, Nepal ने 27 Sep 2023 को Mongolia के खिलाफ 314/3 रन बनाए थे लेकिन अगर ICC के Full Member Team की बात करें तो India 297 रन बनाकर Highest Scorer बन गई हैं।
Bangladesh Tour To India
Bangladesh दो टेस्ट और 3 T20I खेलने के लिए India आई थी और India ने Bangladesh को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से और दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली थी।
Test Series 2-0 |
India Vs Bangladesh T20I Series
India Vs Bangladesh के 3
T20I मैचों की सीरीज को India ने 3-0 से जीत लिया
पहले T20 में India ने Bangladesh को 7 विकटों से हरा दिया Bangladesh ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों पर all out हो गई और India ने 128 रनों के target को मात्र 11.5 ओवर में ही पूरा कर लिया और इस तरह India पहला T20 7 विकेट से जीत लेती हैं। दूसरे T20 में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बना दिए और Bangladesh सिर्फ 135 रन ही बना सकी और इस तरह India दूसरे T20 को भी 86 रनों से आसानी से जीत लेती हैं। तीसरे और आखिरी T20 में India पहले बल्लेबाजी करते हुए Sanju Samson के 111 और Surya Kumar Yadav के 75 रनों की बदौलत 297 रन बना देती हैं और Bangladesh सिर्फ 164 रन ही बना पाती हैं और इस तरह India इस मैच को 133 रनों से आसानी से जीत जाती हैं।
इस तरह India Vs Bangladesh की Test और T20I की सीरीज को आसानी से जीत लेती हैं।