Joe Root बने England टेस्ट Cricket के बादशाह
हाल ही में चल रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के बाद Joe Root England टेस्ट Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। Joe Root ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व कप्तान Alester Cook के 12472 रनों का रिकॉर्ड तोड़ कर 12472 से ज्यादा रन बना दिए हैं।
Joe Root ने हाल ही में चल रहे इंग्लैंड vs पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 262 रनों की शानदार पारी खेली।
England Highest Test Run Scorer |
England Highest Test Run Scorer
वैसे तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम का इतिहास बहुत पुराना हैं और इंग्लैंड क्रिकेट टीम दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक हैं और उसमें बहुत बड़े बड़े दिग्गजों का नाम देखने को मिल जाएगा।
No.6 Kevin Pietersen
अगर इंग्लैड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की बात हो और Kevin Pietersen की बात ना हो तो शायद इंग्लैड क्रिकेट टीम भी अधूरी नजर आएगी इंग्लैड क्रिकेट टीम के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में Kevin Pietersen 104 मैचों की 181 पारियों में 8181 रनों के साथ छठे नंबर पर है।
No.5 David Gower
David Gower ने अपने टेस्ट कैरियर में 117 मैच खेले थे David Gower ने 117 मैचों की 204 पारियों में 8231 रन बनाए थे और इसके साथ ही David Gower England के पांचवे सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
No.4 Alec Stewart
Alec Stewart England क्रिकेट टीम के टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं Alec Stewart ने अपने टेस्ट कैरियर में 133 मैच खेले थे और Alec Stewart ने 133 मैचों की 235 पारियों में 8463 रन बनाए हैं और इसी के साथ Alec Stewart England क्रिकेट टीम के टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
No.3 Graham Gooch
Graham Gooch England क्रिकेट के टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं Graham Gooch ने 118 मैचों की 215 पारियों में 8900 रन बनाकर इंग्लैड टेस्ट क्रिकेट टीम में तीसरे स्थान पर बने हुए है।
No.2 Alastair Cook
Alastair Cook England के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं Alastair Cook ने अपने टेस्ट कैरियर में 161 मैच खेले हैं और 161 मैचों की 291 पारियों में 12442 रन बनाए है और Joe Root से पहले Alastair Cook ही इंग्लैड के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अब Alastair Cook दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
No.1 Joe Root
Joe Root आज के दिनों में पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हो चुके हैं और हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 262 रनों की शानदार पारी खेलकर बता दिया की अभी भी उनमें रन बनाने की क्षमता बची हुई हैं Joe Root ने अभी तक 147 मैच खेले हैं और 147 मैचों की 268 पारियों में 12664 रन बना चुके हैं और Joe Root England टेस्ट क्रिकेट के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
और इसके अलावा काफी सारे लोगों का तो ये भी मानना हैं की अगर Joe Root ऐसे ही परफॉर्मेंस करते रहे तो वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सके हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कैरियर में 15921 रन बनाए हैं अगर ऐसे ही Joe Root Performance करते रहे तो वो दिन दूर नहीं Joe Root दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वा
ले बल्लेबाज बन जाएंगे।